हिंडौन सिटी: करौली स्टेट हाईवे बना 'मौत का गड्ढा', जनता परेशान, जिम्मेदार बेखबर

हिंडौन सिटी: करौली स्टेट हाईवे बना 'मौत का गड्ढा', जनता परेशान, जिम्मेदार बेखबर

हिंडौन सिटी : करौली स्टेट हाईवे पर बढ़ते जानलेवा गड्ढों ने राहगीरों की जान जोखिम में डाल दी है। 65 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 6500 से अधिक गहरे गड्ढे मौजूद हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। हिंडौन में 220 KV जीएसएस बाईपास तिराहा बारिश में तालाब में तब्दील हो जाता है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

रोजाना हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोग घायल हो रहे हैं और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास और निर्माण निगम) और PWD (लोक निर्माण विभाग) के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसके अलावा, स्टेशन रोड पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) से करौली रोड मोक्षधाम तक अधूरा पड़ा डिवाइडर का काम भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस अधूरे काम के कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बबली चतुर्वेदी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को इन जानलेवा गड्ढों से मुक्ति मिल सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।

#हिंडौनसिटी #करौलीस्टेटहाईवे #मौतकेगड्ढे #सड़कसुरक्षा #राजस्थान #RSRDC #PWD #सड़कहादसे #जनतापरेशान #बबलीचतुर्वेदी

G News Portal G News Portal
158 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.