हिंडौन सिटी (करौली) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा और श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को जांगिड़ समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। लोहा व्यवसायी जितेंद्र जांगिड़ पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में समाज ने शहर में रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड़ और श्री विश्वकर्मा सेना के जिलाध्यक्ष जितेंद्र जांगिड़ के नेतृत्व में समाज के लोग चौपड़ सर्किल स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। यहाँ से समाज के सैकड़ों लोग रैली के रूप में रवाना हुए। यह रैली बयाना रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहाँ प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द न्याय की गुहार लगाई।
ज्ञापन में बताया गया कि 17 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लोहा व्यवसायी जितेंद्र जांगिड़ अपने बकाया रुपयों का तकादा कर रहे थे। इसी दौरान दुकानदार सोनू अली, दाऊद अली और उनके साथ आए 5-6 अन्य लोगों ने जितेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में जितेंद्र को काफी गंभीर चोटें आई थीं।
सख्त कार्रवाई: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी सोनू और दाऊद अली के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी: हमले में शामिल अन्य 4-5 फरार बदमाशों को पुलिस जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करे।
व्यापारियों की सुरक्षा: क्षेत्र में व्यापारियों के साथ बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने मामले में ढिलाई बरती और सभी आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे नहीं भेजा, तो समाज आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
हैशटैग्स: #HindaunCity #JangidSamaj #JusticeForJitendra #HindaunNews #KarauliPolice #Protest #VishwaKarmaSena #CrimeNewsRajasthan
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.