हिंडौन सिटी। राजस्थान के हिंडौन क्षेत्र की पहाड़ियों में लौह अयस्क (Iron Ore) के खनन की तैयारियों ने अब एक बड़े जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। मंगलवार को लीलोटी गांव के पास नाहर घाटी में आयोजित 50 से अधिक गांवों की महापंचायत में ग्रामीणों ने दो-टूक शब्दों में खनन का विरोध किया। पंचायत में जुटे सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि खनन की प्रक्रिया नहीं रोकी गई, तो क्षेत्र में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधि हेमराज जगरवाड़ ने बताया कि नाहर घाटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे करौली मार्ग स्थित कटकड़ मोड (टोडूपुरा स्टैंड) पर एक विशाल पंचायत बुलाई जाएगी। रणनीति के अनुसार, क्षेत्र के प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति इस पंचायत में शामिल होगा। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।
प्रस्तावित खनन परियोजना को चार प्रमुख ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1808.91 हेक्टेयर (लगभग 7500 बीघा) है। यह पूरा क्षेत्र हिंडौन रेंज के लीलोटी, तेली की पंसेरी और कारवाड़ वनखंड के अंतर्गत आता है।
प्रभावित गांवों की सूची:
ब्लॉक 1: देदरौली, सिघान मीना, जमालपुर, खेड़ा, कांचरौली, फुलवाड़ा, दुघाटी, चमरपुरा, वुर्जावाडा।
ब्लॉक 2 व 3: कारवाड़ मीणा, दैदरौली, टोडूपुरा, मनेमा, फैलीपुरा, जमालपुर।
ब्लॉक 4: खोहरा घूंसेटी, खरैटा, बमनपुरा गुर्जर, दुघाटी, चमरपुरा, खानवाड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस कंपनी को 100 साल की लीज दी गई है, उसने टोडूपुरा में कोटरी रोड स्थित पहाड़ियों पर मशीनें लगाकर काम शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में अपनी आजीविका और पर्यावरण को लेकर गहरा रोष है।
नाहर घाटी पंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक लखन सिंह कटकड़ और देवी सिंह कटकड़ उपस्थित रहे। साथ ही जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप मास्टर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेमसिंह, राजकुमार दैदरौली, मोहन मीणा, भीम सिंह, पप्पू मीणा, दशरथ लीलोटी, बटुआ पटेल सहित दर्जनों सरपंच और पूर्व सरपंचों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने एकजुट होकर पहाड़ियों को बचाने का संकल्प लिया।
#HindaunCity #MiningProtest #IronOreMining #KarauliNews #RajasthanFarmers #SaveHills #NaharGhatiPanchayat #HindaunNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.