हिसार-खड़की स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन, दोनों ओर से करेगी एक-एक फेरा!

हिसार-खड़की स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन, दोनों ओर से करेगी एक-एक फेरा!

 

कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार और खड़की के बीच रविवार से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं से एक-एक फेरा पूरा करेगी।

🚂 ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 04725: यह ट्रेन हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे खड़की स्टेशन पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 04726 (वापसी): खड़की से यह ट्रेन सोमवार को शाम 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।

🚉 ठहराव स्टेशन

रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, और भवानीमंडी स्टेशनों पर भी रुकेगी।

📊 डिब्बों की संरचना

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 22 डिब्बे उपलब्ध होंगे, जिनकी संरचना इस प्रकार है:

  • 1 फर्स्ट एसी मय सेकंड एसी

  • 2 सेकंड एसी

  • 7 थर्ड एसी

  • 8 द्वितीय शयनयान (स्लीपर)

  • 2 सामान्य श्रेणी (जनरल)

  • 2 गार्ड डिब्बे


#HissarKharkiSpecial #IndianRailways #SpecialTrain #ट्रेनसेवा #उत्तरपश्चिमरेलवे

G News Portal G News Portal
65 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.