हिसार-पुणे दिवाली स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से शुरू, पाँच-पाँच फेरे लगाएगी

हिसार-पुणे दिवाली स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से शुरू, पाँच-पाँच फेरे लगाएगी

कोटा। आगामी दिवाली और त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने हिसार और खड़की (पुणे) के बीच एक साप्ताहिक दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 12 अक्टूबर से शुरू होगी और दोनों दिशाओं में पाँच-पाँच फेरे लगाएगी।

ट्रेन का समय और रूट

  • गाड़ी संख्या 04725: यह ट्रेन हिसार से हर रविवार सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार सुबह 10:15 बजे खड़की पहुँचेगी।

  • गाड़ी संख्या 04726: वापसी में, यह ट्रेन खड़की से हर सोमवार शाम 5:00 बजे चलेगी और अगले दिन मंगलवार रात 10:25 बजे हिसार पहुँचेगी।

इस ट्रेन का कोटा में ठहराव हिसार से आते समय शाम 4:50 बजे होगा। कोटा मंडल में यह ट्रेन सवाई माधोपुर और भवानीमंडी स्टेशनों पर भी रुकेगी।

यह स्पेशल ट्रेन 20 कोचों वाली होगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। यह पहल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए की गई है, जिससे उन्हें दिवाली के दौरान अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा होगी।

#हिसार_पुणे_स्पेशल_ट्रेन #दिवाली_स्पेशल #रेलवे #कोटा #हिसार #पुणे #त्योहार #यात्रा_सुविधा #भारतीय_रेलवे

G News Portal G News Portal
89 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.