 
        
        
कोटा। कोटा-चित्तौड़ हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ीपुर गांव के पास कोटा से चित्तौड़गढ़ जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
हादसा होते ही बस में सवार करीब 25 से 30 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटनास्थल के आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और बिना देरी किए राहत कार्य शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बस की खिड़कियाँ तोड़कर अंदर फँसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला।
एम्बुलेंस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और राहत दल भी मौके पर पहुँचे।
सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी। हादसे की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बारिश से फिसलन भरी सड़क या बस की तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण हो सकती है।
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया। पलटी हुई बस को सड़क किनारे से हटाने के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने कहा है कि हादसे के वास्तविक कारणों की जाँच की जा रही है।
#कोटाएक्सीडेंट #सड़कहादसा #बसपलटी #राजस्थानहादसा #कोटाचित्तौड़हाईवे #यात्रीघायल #सड़कसुरक्षा #RoadSafety
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.