भीषण सड़क हादसा: भरतपुर में तेज रफ्तार कार ने जुगाड़ को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 8 मजदूर गंभीर घायल

भीषण सड़क हादसा: भरतपुर में तेज रफ्तार कार ने जुगाड़ को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 8 मजदूर गंभीर घायल

 

भरतपुर। भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर गीतांजलि होटल के पास बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी समारोह का काम करके लौट रहे मजदूरों की देसी बाइक जुगाड़ को एक तेज रफ्तार कार (नंबर GJ01 KC 0094) ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

काम करके लौट रहे थे मजदूर

घायलों में शामिल एक मजदूर ने बताया कि वे सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के रणजीत नगर स्थित कच्ची बस्ती के निवासी हैं। वे शादी समारोहों में क्रॉकरी, टेंट और बर्तन साफ करने का काम करते हैं।

हादसे के दिन, वे 8 से 10 लोग गीतांजलि होटल में काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे। जब वे हाईवे पर थे, तभी आगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी देसी जुगाड़ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जुगाड़ पर सवार सभी मजदूर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

घायलों का इलाज जारी

हादसे के बाद, स्थानीय लोगों और होटल मैनेजर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की।

सभी घायलों का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों की पहचान केशर पुत्र चतुभुर्ज, पूरन पुत्र रमेश और लाली पुत्र किशोर निवासी रणजीत नगर कच्ची बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

 

#भीषणसड़कहादसा #भरतपुर #जयपुरआगराहाइवे #मजदूरघायल #कारटक्कर #आरबीएमअस्पताल #सड़कसुरक्षा #BharatpurAccident #NationalHighway

G News Portal G News Portal
127 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.