 
        
        
कोटा। स्टाफ की भारी कमी के कारण कोटा रेल मंडल के रनिंग कर्मचारी (Running Staff) पहले से ही छुट्टी और रेस्ट के लिए तरस रहे थे, लेकिन दीपावली के मौके पर उनकी यह परेशानी और भी अधिक बढ़ गई। त्योहार के दिन रनिंग स्टाफ को एक दिन की छुट्टी मिलना भी मुश्किल हो गया।
कर्मचारियों ने बताया कि कोटा में 305 गार्डों में से केवल 3 गार्डों को ही छुट्टी मिल सकी। यह कोटा रेल मंडल के इतिहास में संभवतः पहला अवसर है जब दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर इतने कम गार्डों को छुट्टी दी गई है।
गार्डों की यह स्थिति तब है जब कोटा मंडल में उनकी संख्या लोको पायलटों (Loco Pilots) की तुलना में ज्यादा खराब नहीं है।
मालगाड़ियों को रेलवे बिना गार्ड के लास्ट व्हीकल से चला रही है, जिसका मतलब है कि रनिंग स्टाफ की कमी के बावजूद काम चल रहा है।
इसके बावजूद, गार्डों को समय पर छुट्टी नहीं दी जा रही।
मंडल में गार्डों की इस दयनीय स्थिति का मुख्य कारण रिक्त पद हैं।
कोटा में 305 गार्डों में से केवल 3 को ही छुट्टी मिली।
पूरे कोटा मंडल में 600 गार्डों में से 180 पद रिक्त हैं।
कोटा शहर में भी गार्डों के 136 पद खाली हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि अब तो स्थिति यह हो गई है कि गार्ड छुट्टी मांगने जाने में भी कतराने लगे हैं। अधिकारियों के इस रवैये से रनिंग स्टाफ में भारी निराशा है।
#कोटारेलमंडल #गार्डोंकीछुट्टी #स्टाफकीकमी #दीवालीपरेशानी #रेलवेरनिंगस्टाफ
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.