ट्रांसफर किया तो काट दूंगा पांव: रेलकर्मी की बाबू को धमकी, ऑडियो वायरल

ट्रांसफर किया तो काट दूंगा पांव: रेलकर्मी की बाबू को धमकी, ऑडियो वायरल

कोटा, 9 अप्रैल: रेलवे में ट्रांसफर को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रेल कर्मचारी ने कथित तौर पर एक बाबू को गाली गलौज करते हुए पैर काटने की धमकी दी है। इस धमकी भरी बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश है।

सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला कर्मचारी बारां रेल खंड के मोतीपुरा स्टेशन पर ट्रेन क्लर्क के पद पर कार्यरत है। इस कर्मचारी ने अपने स्थानांतरण के लिए कोटा और लाखेरी स्टेशन पर नेम नोटिंग (इच्छा दर्शाना) करा रखी है। कर्मचारी को किसी माध्यम से सूचना मिली कि कोटा कार्मिक विभाग का एक बाबू, भेरूलाल, स्थानांतरण सूची तैयार कर रहा है और उसमें कर्मचारी का ट्रांसफर साल पूरा करने की तैयारी है। इस सूचना से कर्मचारी आग बबूला हो गया।

आक्रोशित कर्मचारी ने कथित तौर पर भेरूलाल को मोबाइल पर फोन किया और जमकर गाली गलौज की। वायरल ऑडियो में उसे गुस्से में कहते सुना जा सकता है कि उसकी नेम नोटिंग कोटा और लाखेरी के लिए है। यदि उसका ट्रांसफर इन दोनों स्थानों के अलावा कहीं और किया गया तो वह बाबू के घर आकर उसके पैर काट देगा। धमकी देने वाले कर्मचारी ने यहां तक कहा कि वह 'कलेक्टर' है और पैर काटने के बाद ही किसी और से बात करेगा। यह पूरी बातचीत भेरूलाल के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

कर्मचारियों में आक्रोश:

इस घटना के बाद कार्मिक विभाग के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

#धमकी #रेलकर्मी #ट्रांसफर #ऑडियोवायरल #कोटा #रेलवे #गुंडागर्दी #कार्मिकविभाग #आक्रोश #कार्रवाई

G News Portal G News Portal
475 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.