कोटा। कोटा रेल मंडल में फायरिंग और मारपीट जैसी गंभीर घटनाओं के बावजूद भी अवैध वेंडिंग का कारोबार बेरोकटोक जारी है। मंडल के लगभग हर स्टेशन और ट्रेनों में बड़ी संख्या में ये अवैध वेंडर आसानी से देखे जा सकते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन पर आरोप है कि वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
अवैध वेंडिंग का ताजा मामला कोटा-नागदा रेलखंड से सामने आया है। भवानीमंडी स्टेशन और ट्रेनों में दर्जनों अवैध वेंडर खुलेआम यात्रियों को खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। इन अवैध वेंडरों के वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें वे खुद अवैध रूप से काम करने की बात स्वीकार कर रहे हैं।
यात्रियों ने बताया कि इस क्षेत्र में यूसुफ और नईम पठान नामक व्यक्तियों द्वारा अवैध वेंडरों को संचालित किया जाता है।
पुरानी रंजिश: अवैध वेंडिंग के वर्चस्व को लेकर करीब 1 साल पहले नईम और उसके साढू सहित चार लोगों ने भवानी मंडी में यूसुफ पर जानलेवा हमला किया था।
यूसुफ ने इस मामले में सिविल पुलिस थाने में नईम आदि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
इसके बावजूद, भवानीमंडी में स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। आरोप है कि जिम्मेदारों की आपसी मिलीभगत के चलते यहां पहले की तरह अवैध वेंडरों का साम्राज्य खड़ा हो गया है। इस वर्चस्व की लड़ाई के चलते आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।
कुछ दिन की शांति के बाद कोटा स्टेशन पर भी धीरे-धीरे वापस से पहले जैसा माहौल नजर आने लगा है। अवैध वेंडिंग को लेकर कोटा में भी पिछले दिनों दो पक्षों में फायरिंग हो चुकी थी, जिसमें आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन इस कार्रवाई का भी स्टेशन पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
अवैध वेंडिंग का एक और गंभीर पहलू स्पेशल ट्रेनों से जुड़ा है।
कोटा सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों में नियमित रूप से खाना चढ़ता है।
अवैध वेंडर पिछले स्टेशनों से ही यात्रियों से आर्डर लेते हैं और अगले स्टेशनों पर यह खाना कपड़ों के धैलों में रखकर ट्रेन में चढ़ा दिया जाता है।
यात्रियों ने इस खाने को घटिया गुणवत्ता का बताते हुए कई बार शिकायत की है।
शिकायतों पर कोटा मंडल रेल प्रशासन अवैध वेंडिंग की बात स्वीकारने की जगह केवल मामले को दिखवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है।
#कोटारेलमंडल #अवैधवेंडिंग #यात्रीसुरक्षा #रेलवेफायरिंग #भवानीमंडीस्टेशन #रेलयात्री #खाद्यसुरक्षा #कोटान्यूज़
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.