रेल यातायात पर जारी है मालगाड़ी दुर्घटना का असर: नंदा देवी और सोगरिया एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट

रेल यातायात पर जारी है मालगाड़ी दुर्घटना का असर: नंदा देवी और सोगरिया एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट

कोटा: मथुरा-वृंदावन के बीच मंगलवार रात मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना का असर बुधवार को भी कोटा रेल मंडल पर दिखा। व्यस्त त्योहारों के सीजन में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई अन्य परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण घंटों देरी से चलीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

ये ट्रेनें रहीं रद्द

 

  • कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (12401-02): यह ट्रेन पूर्ण रूप से रद्द रही। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए इसे निजामुद्दीन और देहरादून के बीच चलाया गया।

  • सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन (20451-52): यह ट्रेन भी बुधवार को रद्द रही।

 

कई ट्रेनों के बदले मार्ग, घंटों की देरी

 

रेल यातायात बाधित होने के कारण कई प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप वे अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंचीं। मार्ग बदलने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:

  • मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903-04)

  • बांद्रा-नई दिल्ली (12909)

  • मडगांव–चंडीगढ़ (12449)

  • नई दिल्ली–तिरुवनंतपुरम (12432)

 

दुर्घटना और रेल संचालन की स्थिति

 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात करीब 8:30 बजे मथुरा-वृंदावन के बीच एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे के बाद मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।

रेलवे ने देर रात युद्धस्तर पर काम करते हुए चार में से एक लाइन को चालू किया था। दूसरी लाइन बुधवार को चालू हो सकी। इन लाइनों से भी ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला जा रहा है, जिस वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है।

 

कोटा में बजे हूटर, राहत ट्रेन हुई रवाना

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोटा और गंगापुर में भी हूटर बजे। कोटा से एक क्रेन और गंगापुर से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) मौके के लिए रवाना की गई। हालांकि, बाद में इन्हें काम नहीं आने के कारण भरतपुर से ही वापस बुला लिया गया। बताया गया कि कोटा से क्रेन रवाना होते समय दुर्घटना राहत ट्रेन के कई कर्मचारी प्लेटफार्म पर ही रह गए थे।


#TrainCancel #RailAccidentEffect #NandaDeviExpress #SogariyaExpress #TrainDelay #KotaRailways #त्योहारोंमेंपरेशानी

G News Portal G News Portal
106 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.