जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होने वाले 'सेवा पखवाड़ा' अभियान की तैयारियों के लिए बीजेपी ने गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। वे मुख्यमंत्री के सत्र के लिए भी नहीं रुके और अपना भाषण देकर तुरंत निकल गए, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है।
दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में अग्रवाल ने मंच पर ही गेट पर रखा उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और एक-एक कर गैरहाजिर नेताओं की संख्या बताई। उन्होंने कहा कि 118 विधायकों में से केवल 72, 14 सांसदों में से 8, 44 जिलाध्यक्षों में से 35, और 35 प्रदेश पदाधिकारियों में से 22 ही उपस्थित थे।
गैरहाजिरी पर मांगा लिखित जवाब
राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से साफ तौर पर कहा कि सभी अनुपस्थित नेताओं से लिखित में यह पूछा जाए कि आखिर ऐसा क्या आवश्यक काम था कि वे संगठन की बैठक में आना भी जरूरी नहीं समझे। उन्होंने जोर दिया कि 'सेवा पखवाड़ा' अभियान को एक जन अभियान बनाना है और हर जगह एक ही चेहरा दिखने से नए लोग नहीं जुड़ेंगे।
प्रभारी का अचानक प्रस्थान
अपना भाषण समाप्त करने के बाद अग्रवाल वहां से तुरंत निकल गए। उनके जाने के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम उनकी कार के पास पहुंचे और दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि, बीजेपी की ओर से बताया गया है कि अग्रवाल को खींवसर जाना था, इसलिए वे अपने सत्र के बाद ही निकल गए।
सेवा पखवाड़े के तहत होंगे ये आयोजन
'सेवा पखवाड़े' के तहत प्रत्येक जिले और मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सांसद खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ 'विकसित भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यशाला में युवा मैराथन का पोस्टर और टी-शर्ट भी जारी किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौजूद थीं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी 'राष्ट्र प्रथम' की सोच के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों के लिए किए गए कार्यों को अभूतपूर्व बताया। जीएसटी सुधारों पर उन्होंने कहा कि इससे गरीब, व्यापारी और उद्योगपतियों सभी को लाभ मिलेगा। धर्मांतरण बिल पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है और विधानसभा में गतिरोध पैदा करने की बजाय सोशल मीडिया पर बयानबाजी करती है।
#राजस्थान #बीजेपी #सेवापखवाड़ा #राधा_मोहन_दास_अग्रवाल #अनुपस्थिति #भजनलाल_शर्मा #राजनीति #जयपुर #पीएम_नरेंद्र_मोदी #BJP #RajasthanPolitics
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.