सवाई माधोपुर में "हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता" अभियान का जोर, विद्यालयों में दिखा उत्साह

सवाई माधोपुर में "हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता" अभियान का जोर, विद्यालयों में दिखा उत्साह

सवाई माधोपुर, 06 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2025 के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में सवाई माधोपुर जिले में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदलाव, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाई सहित विभिन्न विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों में प्रार्थना सत्र के दौरान विद्यार्थियों को तिरंगे की आकृति में बिठाया गया, और शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हुए तिरंगे के इतिहास, महत्व और भारतीय ध्वज संहिता के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

शिक्षकों ने विद्यार्थियों को समझाया कि जिस प्रकार हम तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराते हैं, उसी तरह अपने घर-आंगन, गली-मोहल्ले की स्वच्छता बनाए रखना भी सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने "हर घर तिरंगा" और "स्वच्छ भारत" विषयक नारे लगाए, पोस्टर बनाए और जागरूकता रैलियों में भाग लिया। सभी ने यह संकल्प भी लिया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद साहू और प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना पैदा करने और पूरे परिवेश में देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 से 15 अगस्त, 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि, स्थानीय स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, भामाशाह, दानदाता, गणमान्य नागरिक, स्थानीय कलाकार, संगीतकार, खिलाड़ी आदि की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा राखी बनाओ वर्कशॉप, तिरंगा रंगोली प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

जनसमूह को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान, प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन व निस्तारण, जल जीवन मिशन सौंदर्यीकरण और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर रियायती दरों पर ध्वज क्रय किए जाएंगे और उचित दर पर वितरित किए जाएंगे, ताकि पूरे देश में स्वाधीनता के प्रति देशभक्तिपूर्ण "हर घर तिरंगा" अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो सके।

#हरघरतिरंगा #हरघरस्वच्छता #स्वतंत्रतादिवस #सवाईमाधोपुर #आजादीकाअमृतमहोत्सव #देशभक्ति #स्वच्छताअभियान #विद्यालयकार्यक्रम #तिरंगा

G News Portal G News Portal
136 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.