फलोदी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर फलोदी जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार देर शाम जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रशासन ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं, वहीं आम जनता से भी रात होते ही स्वेच्छा से ब्लैकआउट में सहयोग करने की अपील की गई है।
बैठक में युवाओं को सिविल डिफेंस टीम की ओर से सुरक्षा संबंधी विशेष प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना है। जिला कलक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से आमजन से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और गलियों की सभी लाइटें बंद रखने की अपील की है, ताकि जमीन से कोई रोशनी दिखाई न दे और लोकेशन ट्रेस न हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और निर्धारित समय में सायरन या हूटर बजने पर तुरंत लाइट बंद करने का आग्रह किया है।
ब्लैकआउट का प्रशिक्षण अनिवार्य
जिला कलक्टर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा ब्लैकआउट के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का स्वयं प्रशिक्षण लेने और अपने अधीनस्थ सभी राजकीय कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, जिला शिक्षा अधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी ब्लैकआउट का प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, आमजन से सहयोग की अपील
राष्ट्रीय सुरक्षा और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जिला कलक्टर ने जिले के सभी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के पहले से स्वीकृत सभी अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। अब कलक्टर की बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और न ही राजकीय अवकाश पर मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर एचएल अटल ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आमजन की सुरक्षा और वर्तमान परिदृश्य में विभागीय जिम्मेदारियों पर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागवार अधिकारियों को सतर्क रहने और हर परिस्थिति का समाधान निकालने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि आमजन की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान, उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से अस्पताल में दवाइयों, बेड, डॉक्टरों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर, ब्लड बैंक, फर्स्ट एड किट सहित विभिन्न उपकरणों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएं रखने और ड्राइवरों को सक्रिय रहने के भी निर्देश दिए।
फलोदी जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए ये कदम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारी का हिस्सा हैं।
#फलोदी #हाईअलर्ट #ब्लैकआउट #छुट्टियांरद्द #युवाप्रशिक्षण #आपातकालीनबैठक #सुरक्षा #जिलाप्रशासन #भारतपाकिस्तानतनाव
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.