कोटा। शुक्रवार को बारां स्टेशन पर कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (12416) का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंजन खराब होने के कारण ट्रेन लगभग पौने दो घंटे तक बारां स्टेशन पर रुकी रही।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इंजन में आई तकनीकी खराबी के बाद उसे ठीक नहीं किया जा सका। इसके बाद, मालगाड़ी का एक इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
इस घटना के कारण कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ वापसी में भी ट्रेन करीब एक घंटा देरी से चली। ट्रेन में मौजूद यात्री इस विलंब से परेशान होते रहे।
यह घटना एक बार फिर ट्रेनों के रखरखाव और तकनीकी जांच की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है, ताकि भविष्य में इस तरह की असुविधा से बचा जा सके।
#कोटा #बारां #ट्रेन_लेट #इंजन_फेल #इंटरसिटी_एक्सप्रेस #यात्री_परेशान #रेलवे_न्यूज़ #Indian_Railways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.