शामगढ़ स्टेशन पर दिखा सियार, यात्रियों ने बनाए वीडियो; कोटा मंडल में वन्य जीवों का आना जारी

कोटा। कोटा रेल मंडल के शामगढ़ स्टेशन पर गुरुवार सुबह यात्रियों को एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला। सुबह करीब 6:30 बजे, स्टेशन परिसर में एक सियार (Jackal) नजर आया।

अचानक वन्य जीव को देखकर यात्रियों में उत्सुकता फैल गई, और कई लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकालकर सियार के वीडियो भी बनाए।

प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दिखा सियार

यात्रियों के अनुसार, सियार प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास नागदा एंड की ओर रेलवे लाइन पर घूमता हुआ देखा गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, सियार (अंग्रेजी में जैकल) वन्य जीव की श्रेणी में आता है और यह जंगलों में झुंड में रहना पसंद करता है। वे बताते हैं कि आमतौर पर सियार इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन यदि वे झुंड में हों तो अकेले इंसान पर हमला करने से भी नहीं चूकते।

वन्य जीवों का लगातार दिखना चिंता का विषय

कोटा रेल मंडल में रेलवे पटरियों या स्टेशनों के आस-पास जंगली जानवरों का दिखना यह पहला अवसर नहीं है। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं:

  • दर्दनाक हादसा: पहले दरा के पास एक बाघ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत तक हो चुकी है।

  • भालू की मौत: इसी साल बारिश के दौरान दरा स्टेशन पर एक भालू पहुँच गया था, जिसकी कुछ लोगों ने पत्थर मारकर जान ले ली थी।

शामगढ़ स्टेशन पर सियार का आना यह दर्शाता है कि वन्यजीव अब भी मानव-रेलवे क्षेत्रों के करीब भटक रहे हैं, जो उनकी और इंसानों दोनों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।

#शामगढ़स्टेशन #सियार #वन्यजीव #कोटामंडल #रेलवेलाइन #जैकल #वन्यजीवसुरक्षा

G News Portal G News Portal
86 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.