जेसी बैंक चुनाव: कोटा मंडल में आज थमेगी धड़कनें, 33 हजार वोटों की गिनती शुरू

जेसी बैंक चुनाव: कोटा मंडल में आज थमेगी धड़कनें, 33 हजार वोटों की गिनती शुरू

 

कोटा। दी जैक्सन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जेसी बैंक) के डायरेक्टर पद के लिए हुए मतदान के बाद आज बुधवार का दिन निर्णायक होने वाला है। डीआरएम ऑफिस (DRM Office) में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। देर रात तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि जेसी बैंक की बागडोर किसके हाथों में होगी।

मतगणना का गणित: 6 टेबल और 33 हजार वोट

निर्वाचन अधिकारियों ने निष्पक्ष मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतगणना की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • कुल मतदान: चुनाव में कुल 75.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। 8,769 सदस्यों में से 6,604 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

  • वोटों की संख्या: चूंकि एक सदस्य ने तीन बैलेट पेपर के माध्यम से 5 वोट डाले हैं, इसलिए कुल 33,020 वोटों की गिनती की जाएगी।

  • बुनियादी ढांचा: मतगणना के लिए 6 टेबल लगाई गई हैं, जहाँ बूथवार बंडल बनाकर गिनती की जा रही है।

प्राथमिकता के आधार पर राउंड

मतगणना को व्यवस्थित बनाने के लिए इसे तीन चरणों में बांटा गया है:

  1. प्रथम चरण: महिला उम्मीदवारों के वोटों की गिनती।

  2. द्वितीय चरण: एससी-एसटी (SC/ST) उम्मीदवारों के मतों का आकलन।

  3. तृतीय चरण: अंत में जनरल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

मैदान में दिग्गज: इन 11 उम्मीदवारों पर टिकी नजरें

कोटा मंडल से कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विभिन्न यूनियनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है:

संगठन समर्थित उम्मीदवार
मजदूर संघ प्रतीक शर्मा (पॉइंट्समैन), चेतराम मीणा (टीटीई)
एम्पलाइज यूनियन देवनारायण गुर्जर, पहलवान मीणा
कर्मचारी परिषद हरेंद्र कुमार बेरवा, नंदकिशोर सैनी, सोनू शर्मा (महिला सीट)
रेलवे वर्कर्स यूनियन वीरेंद्र कुमार मीणा
अन्य संगठन/यूनियन राकेश कुमार गुर्जर, अब्दुल वहीद, ब्रजमोहन मीणा

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

DRM ऑफिस परिसर में मतगणना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। केवल अधिकृत व्यक्तियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को ही मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया है। जैसे-जैसे राउंड पूरे होंगे, प्रत्याशियों की बढ़त के रुझान सामने आने लगेंगे।


#JCBankElection #RailwayElection #KotaNews #DRMKota #RailwayEmployees #ElectionResult #KotaUpdate #IndianRailways

G News Portal G News Portal
206 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.