झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र के लिए मांगी नई ट्रेनें और ठहराव

झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र के लिए मांगी नई ट्रेनें और ठहराव

 

नई दिल्ली/कोटा। झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों की सहूलियत के लिए सांसद दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस सकारात्मक बैठक के दौरान सांसद ने क्षेत्र की रेल समस्याओं और जनता की आकांक्षाओं को लेकर एक 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

नई ट्रेनों का विस्तार और संचालन

सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल मंत्री के सामने प्रमुखता से मांग रखी कि वर्तमान में संचालित श्रीगंगानगर-झालावाड़ ट्रेन को अकलेरा तक बढ़ाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कोटा से खिलचीपुर एवं बीना तक नई ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव भी दिया।

प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

ज्ञापन में क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव (Stoppage) पर विशेष जोर दिया गया:

  • बारां: हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव।

  • भवानीमंडी, चौमहला और अटरू: इंटरसिटी ट्रेनों का ठहराव।

  • छबड़ा: लालगढ़-पूरी एवं दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव।

  • सालपुरा और मोतीपुरा चौकी: लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज।

इसके अतिरिक्त, चौमहला में गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट के ठहराव की मांग की गई। वहीं भवानीमंडी में पश्चिम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-इंदौर, गांधीधाम-हावड़ा और बांद्रा टर्मिनस-हाजीपुर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया गया।

बुनियादी ढांचे का विकास: पिट लाइन और अंडरपास

ट्रेनों के बेहतर संचालन और रखरखाव के लिए सांसद ने बारां, बीना, रुठियाई एवं झालावाड़ में नई पिट लाइन बनाने की आवश्यकता बताई। बुनियादी सुविधाओं की दिशा में उन्होंने अटरू में रेलवे फाटक संख्या 55 पर अंडरपास बनाने की मांग भी प्रमुखता से रखी ताकि स्थानीय निवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

आश्वासन: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और सांसद दुष्यंत सिंह को इन सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


हैशटैग्स:

#IndianRailways #DushyantSingh #AshwiniVaishnaw #JhalawarBaran #KotaRailway #NewTrain #RailwayUpdate #RajasthanNews #HadotiRail

G News Portal G News Portal
73 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.