 
        
        
कोटा। बारां रेल खंड पर स्थित कल्याणपुरा और भौरां स्टेशनों के बीच का रेलवे फाटक संख्या 13 आज, शनिवार को आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण बंद रहेगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इस फाटक से बड़े और भारी वाहनों का निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं होगा, जबकि छोटे वाहन पास के अंडरपास संख्या 12 का उपयोग कर सकते हैं।
यात्रियों और स्थानीय निवासियों को असुविधा से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले इस जानकारी का ध्यान रखें।
#कोटा #रेलवे_फाटक #रेल_सुरक्षा #यातायात_अलर्ट #KOTA #railwaycrossing
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.