कानपुर-असारवा समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से, केशवरायपाटन-बूंदी होते हुए चलेगी

कानपुर-असारवा समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से, केशवरायपाटन-बूंदी होते हुए चलेगी

कोटा: यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे 7 अप्रैल से 30 जून तक कानपुर और असारवा के बीच एक विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन केशवरायपाटन और बूंदी होते हुए चलेगी, इसलिए यह कोटा नहीं जाएगी।

ट्रेन का विवरण:

  • ट्रेन संख्या 01905 कानपुर से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे असारवा पहुंचेगी।
  • वापसी में, ट्रेन संख्या 01906 असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे कानपुर पहुंचेगी।
  • कानपुर से आते समय, ट्रेन केशवरायपाटन में शाम 6:33 बजे और बूंदी में 7:08 बजे पहुंचेगी।
  • असारवा से, यह ट्रेन बूंदी में शाम 7:58 बजे और केशवरायपाटन में रात 8:38 बजे पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर, सवाई माधोपुर, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
  • इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 8, स्लीपर के 4, थर्ड एसी के 5 और सेकंड एसी का एक कोच होगा।

मुख्य बातें:

  • कानपुर-असारवा समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से शुरू होगी और 30 जून तक चलेगी।
  • यह ट्रेन केशवरायपाटन और बूंदी होते हुए चलेगी, कोटा नहीं।
  • यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

#कानपुरअसारवा #समरस्पेशल #ट्रेन #केशवरायपाटन #बूंदी #रेलवे

G News Portal G News Portal
227 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.