करौली: XEN रामअवतार मीणा पर ACB की कार्रवाई, पैतृक गांव और फार्म हाउस पर छापेमारी

करौली: XEN रामअवतार मीणा पर ACB की कार्रवाई, पैतृक गांव और फार्म हाउस पर छापेमारी

 

करौली: राजस्थान पंचायती राज विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) और वर्तमान में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान (IGPRS) में एसोसिएट प्रोफेसर रामअवतार मीणा पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB की टीम उनके करौली जिले में स्थित ठिकानों पर गहन छानबीन कर रही है।

पैतृक गांव में ACB की टीम

ACB की टीम करौली जिले के सूरौत तहसील के धंधावली गांव में स्थित XEN के पैतृक आवास पर पहुंची है। यहां अधिकारी मीणा की संपत्ति और संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

खिरखिड़ा फार्म हाउस पर भी दबिश

धंधावली के अलावा, ACB की टीम ने सपोटरा के खिरखाड़ा गांव में बन रहे XEN के आलीशान फार्म हाउस पर भी दबिश दी है। ACB टीम के अधिकारी इन दोनों स्थानों पर मौके पर छानबीन कर रहे हैं और रामअवतार मीणा की अकूत संपत्ति से जुड़े ब्यौरे जुटा रहे हैं।

ACB की इस बड़ी और व्यापक कार्रवाई से पूरे करौली जिले में हड़कंप का माहौल है।


 

#करौली #रामअवतारमीणा #ACBRaid #आयसेअधिकसंपत्ति #भ्रष्टाचार #XEN #धंधावली #खिरखाड़ा #राजस्थानACB

G News Portal G News Portal
490 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.