करौली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज ऑर्गन डोनेशन, मेंटल हेल्थ अवेयरनेस, एमएसएन (मेडिकल स्टूडेंट नर्वसनेस) और एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्रों को इन विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जयपुर से आए डॉ. लोकेंद्र शर्मा और डॉ. कमलेश ने ऑर्गन डोनेशन की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अंगदान कई जिंदगियों को बचा सकता है।
कार्यशाला के दौरान मेडिकल छात्रों में बढ़ते तनाव और परीक्षा को लेकर घबराहट जैसी चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. राकेश चौधरी, डॉ. अंकुर, डॉ. ललिता और कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. आरसी मीणा ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
विषय विशेषज्ञों ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए, जिससे यह कार्यशाला अत्यंत ज्ञानवर्धक और सफल रही।
#करौली #मेडिकलकॉलेज #जागरूकताकार्यशाला #ऑर्गनडोनेशन #मेंटलहेल्थ #AMR #छात्रतनाव #शिक्षा #स्वास्थ्य
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.