मण्डरायल/करौली। जिले के मण्डरायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव के एक परिवार पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) करौली को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और बताया है कि उन पर सरेराह बंदूकों से फायरिंग की गई।
प्रार्थी देवेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे वे अपनी पत्नी रानी, भीमसिंह, विजेन्द्रसिंह और बलवीर के साथ मोटरसाइकिलों से मण्डरायल थाने की ओर जा रहे थे। जब वे राजेन्द्रसिंह के घर के पास पहुँचे, तो वहां घात लगाकर बैठे करीब एक दर्जन नामजद लोगों और चार अन्य अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
शिकायत के अनुसार, हमलावरों में शामिल समरवीर, शेरसिंह, रंजीत और जयवीर के पास बंदूकें थीं। आरोपियों ने बीच रास्ते में उन्हें रोककर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली प्रार्थी की पत्नी के बगल से होकर गुजरी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। जान बचाने के लिए पीड़ितों को अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर भागना पड़ा।
फायरिंग की आवाज सुनकर जब गांव के लोग मौके पर दौड़े, तो पीड़ितों ने आरोपियों की इस हरकत की वीडियो भी बना ली। पीड़ित का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और आने-जाने का एकमात्र रास्ता उनके घर के पास से गुजरता है, जहां वे आए दिन उन्हें घेरते हैं और जानमाल व इज्जत का खतरा बना रहता है।
पीड़ित देवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि घटना की रिपोर्ट थाना मण्डरायल में दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही न होने से डरा-सहमा पीड़ित परिवार अब जिला पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुँचा है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने व सुरक्षा की मांग की है।
#KarauliPolice #CrimeNews #RajasthanPolice #Mandrayal #JusticeForGopalpur #FiringIncident #LawAndOrder
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.