करौली: मंडरायल अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट से आक्रोश, स्वास्थ्य कर्मियों ने किया एक घंटे का कार्य बहिष्कार

करौली: मंडरायल अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट से आक्रोश, स्वास्थ्य कर्मियों ने किया एक घंटे का कार्य बहिष्कार

 

करौली। भरतपुर जिले के मंडरायल राजकीय चिकित्सालय में बुधवार देर रात्रि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में गुरुवार को डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर एक घंटे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला?

डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:15 बजे आरोपी बंटी जाटव उपचार के लिए अस्पताल आया था। इलाज के दौरान उसने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार से अभद्रता की और हाथापाई की।

कुछ ही देर बाद, आरोपी के करीब 12 साथी भी अस्पताल परिसर में पहुँच गए और मिलकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में डॉक्टर संदीप कुमार को हल्की चोटें आई हैं।

सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन

घटना से आक्रोशित डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार सुबह 11 बजे एकजुट होकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस कार्रवाई

मामले में पीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की ओर से मंडरायल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


#करौली #मंडरायलचिकित्सालय #कार्यबहिष्कार #डॉक्टरोंसेमारपीट #अस्पतालमेंतोड़फोड़ #स्वास्थ्यकर्मीसुरक्षा #KarauliNews #MandrayalHospital #WorkStoppage

G News Portal G News Portal
165 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.