करौली। पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सोनवाल के निर्देशन में हत्या एवं हत्या के प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन हन्ता" के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना सपोटरा ने परिजनों से मारपीट करने और एक बालिका को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज घटना के प्रकरण में चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक करौली श्री लोकेश सोनवाल ने वृत्ताधिकारी सपोटरा और थानाधिकारी सपोटरा को त्वरित कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए थे।
पुलिस थाना सपोटरा द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं, जो सभी टोंटपुरा, थाना सपोटरा, जिला करौली के निवासी हैं:
गोपाल पुत्र हजारी गुर्जर (आरोपी)
मानसिंह पुत्र गोपाल गुर्जर (आरोपी)
विजय सिंह पुत्र गोपाल गुर्जर (आरोपी)
मनभर पत्नी मानसिंह गुर्जर (आरोपिया)
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों के बीच भय का माहौल पैदा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से अब घटना के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है।
#KarauliPolice #OperationHanta #Sapotra #ट्रैक्टरसेहत्या #अपराधीगिरफ्तार #करौली
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.