करौली: पांचना बांध से दो गेट खोलकर जल निकासी जारी, भरतपुर तक पहुंचेगा पानी

करौली: पांचना बांध से दो गेट खोलकर जल निकासी जारी, भरतपुर तक पहुंचेगा पानी

करौली: जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से दो गेट खोलकर लगातार जल निकासी की जा रही है। गेट नंबर 3 और गेट नंबर 4 से वर्तमान में 900 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बांध में रात को इनफ्लो बढ़ने के कारण अल सुबह तक 4000 क्यूसेक जल निकासी की गई थी, जिसे अब कम कर दिया गया है। फिलहाल, बांध का जलस्तर 258 मीटर और इनफ्लो 900 क्यूसेक बना हुआ है। पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है।

यह जल निकासी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बांध का पानी गंभीर नदी से होकर भरतपुर के घना तक पहुंचता है, जिससे क्षेत्र में जलस्तर बनाए रखने में मदद मिलती है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जल संसाधन के एक्सईएन (XEN) सुशील गुप्ता, एईएन (AEN) वीर सिंह, और जेईएन (JEN) भवानी सिंह मौके पर मौजूद रहकर जल निकासी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

#करौली #पांचनाबांध #जलस्तर #जलनिरासी #बारिश #जलसंसाधन #भरतपुर #गंभीरनदी

G News Portal G News Portal
281 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.