करौली। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से पानी की निकासी लगातार जारी है। बांध के दो गेटों को 6-6 इंच खोलकर 1333 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो गंभीर नदी के रास्ते भरतपुर के घना तक पहुँच रहा है।
बांध का जलस्तर वर्तमान में 258.05 मीटर है, जबकि इसका उच्चतम भराव स्तर 258.62 मीटर है। इस सीजन में बांध से अब तक कुल 6412 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पूरे ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) सुशील गुप्ता, सहायक अभियंता (AEN) वीर सिंह जाटव और कनिष्ठ अभियंता (JEN) भवानी सिंह मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।
यह पानी आसपास के क्षेत्रों के लिए जीवनरेखा का काम करेगा और भरतपुर के घना क्षेत्र की जल जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक होगा।
#करौली #पांचना_बांध #जल_निकासी #भरतपुर #गंभीर_नदी #जल_संसाधन #बांध_अपडेट #karuli
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.