करौली/खेड़ा। करौली जिले की होनहार बेटी प्रियंका चौधरी ने जयपुर विधानसभा में आयोजित 'प्रबल कार्यक्रम' के तहत जिले का सफल प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंगलवार को जब प्रियंका अपने पैतृक गांव खेड़ा पहुंचीं, तो रास्ते भर उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जयपुर से गांव वापसी के दौरान प्रियंका चौधरी का रास्ते में भव्य स्वागत किया गया:
दौसा: प्रिंसिपल मनोज कुमारी और सर्वोदय स्कूल के पास विक्रम ठेकेदार ने स्वागत किया।
महू: पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी और एबीवीपी के जिला संयोजक लव सोलंकी ने अगवानी की।
हिंडौन: रुक्मणी डेंटल हॉस्पिटल पर डॉ. हेमलता गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमला शुक्ला और डॉ. संतोष गोयल ने अभिनंदन किया।
अन्य स्थान: कांचरौली में खेड़ा मंडल मंत्री शोभा तिवारी और बयाना मोड पर शेरपुर से जाट समाज के पंच पटेल बाबू सिंह, महामंत्री रामप्रकाश डागुर व विभाग संयोजक योगेंद्र डागुर सहित समाज के लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
प्रियंका चौधरी, भाजपा खेड़ा जमालपुर मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी और जगदीश चौधरी की सुपुत्री हैं। उनके विद्यालय पहुँचने पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और ग्रामीणों ने पलक-पावड़े बिछा दिए।
अधिकारियों द्वारा सम्मान: महावीर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर सिंह मीणा, हिंडौन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने प्रियंका को साफा पहनाकर और माला भेंट कर सम्मानित किया।
विद्यालय स्टाफ: खेड़ा सेक्रेटरी वीर सिंह गुर्जर, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार जोशी और कैलाश लाल मीणा ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
प्रबल कार्यक्रम: इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रियंका ने विधानसभा के मंच पर करौली जिले की आवाज और प्रतिनिधित्व को प्रभावी ढंग से रखा, जिसकी सराहना पूरे जिले में हो रही है।
#KarauliPride #PriyankaChaudhary #PrabalProgram #RajasthanAssembly #KhedaVillage #WomenEmpowerment #JaipurNews #KarauliNews #DausaNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.