करौली: कुड़गांव। कुड़गांव थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी गिरफ्तारी के डर से राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न शहरों में फरारी काट रहे थे।
थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने मंगलवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मलखान सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
फरार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है:
* सुमित मीना पुत्र ऋषिकेश मीना, निवासी गेरासपुरा, मुढासिल, जिला धौलपुर, जो वर्तमान में गंगाजी की कोठी, थाना कोतवाली, गंगापुर सिटी में रह रहा था।
* बजरंगा मीना पुत्र भरती मीना, निवासी बर्रीया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए जयपुर, जैसलमेर, गंगानगर और फरीदाबाद जैसे शहरों में लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे।
मामले का विवरण
यह मामला दिनांक 30.09.2025 को दर्ज किया गया था। फरियादी रकमकेश मीना पुत्र गिलासी मीना, निवासी पाटौर बीजलपुर ने आरोपियों के खिलाफ उनके भाई दिलराज मीना का अपहरण कर फिरौती मांगने की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इन दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस सनसनीखेज अपहरण और फिरौती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस अपराध से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।
क्या आप इस खबर को किसी स्थानीय समाचार पत्र के लिए भेजने हेतु इसका आकार छोटा कर
वाना चाहेंगे?
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.