 
        
        
राजस्थान : रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुए भरतपुर रेल अधिकारियों द्वारा देवस्थान विभाग पर 'मेहरबानी' करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। अधिकारियों ने सारे नियम-कायदे दरकिनार करते हुए, देवस्थान विभाग के 500 तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे पार्क उपलब्ध करवा दिया, जिससे रेलवे को राजस्व का हजारों रुपए का चूना लगा है।
यह मामला वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सामने आया है। देवस्थान विभाग ने भरतपुर क्षेत्र के 500 तीर्थ यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से रामेश्वर-मदुरई दर्शन के लिए रवाना किया था।
पार्क का उपयोग: रवाना होने से पूर्व, देवस्थान विभाग ने सभी तीर्थ यात्रियों के पहचान-पत्र जांच, रजिस्ट्रेशन और जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए रेलवे पार्क का इस्तेमाल किया।
सुविधाएँ: तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पार्क में टेंट-तंबू भी लगवाए गए थे, और यहीं पर श्रद्धालुओं के चाय-नाश्ते और पानी की व्यवस्था भी की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, तीर्थ यात्रियों के इस कार्यक्रम के चलते रेलवे पार्क को तीन दिन तक बंद रखा गया था। इस कारण रेलवे कर्मचारी और उनके परिजनों को मनोरंजन और खेलने-कूदने के लिए तीन दिन तक परेशान होना पड़ा।
राजस्व की हानि: बताया गया है कि यह कार्यक्रम नियमानुसार रेलवे संस्थान में होना था, जिसके लिए देवस्थान विभाग को रेलवे संस्थान में 31 हजार रुपए की रसीद कटवानी थी। अधिकारियों की दरियादिली के चलते यह कार्यक्रम रेलवे पार्क में हुआ, जबकि नियमानुसार रेलवे पार्क को किसी भी कार्यक्रम के लिए नहीं दिया जा सकता है।
रेलवे संस्थान सचिव ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत भरतपुर आरपीएफ (RPF) को दी है। आरपीएफ ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पूर्व में भी हुआ था विरोध: उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों के विरोध के बाद यह कार्यक्रम पहले रेलवे पार्क से हटाकर रेलवे संस्थान में होने लगा था, लेकिन अब यह दोबारा रेलवे पार्क में शुरू हो गया है।
सहायक मंडल इंजीनियर की भूमिका: रेलवे पार्क सहायक मंडल इंजीनियर किरण पाल के अंडर में आता है। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
इस स्पेशल ट्रेन में सोगरिया स्टेशन से कोटा और बूंदी जिले के 470 श्रद्धालु भी सवार हुए हैं।
#भरतपुररेलवे #रेलवेपार्क #देवस्थानविभाग #नियमउल्लंघन #वरिष्ठनागरिकतीर्थयात्रा #आरपीएफजाँच #कोटारेलवे #भ्रष्टाचार
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.