कोटा बैराज के गेट खुले, मंडरायल में बाढ़ के हालात; टोड़ी गांव खाली कराया, SDRF और सिविल डिफेंस ने संभाला मोर्चा

कोटा बैराज के गेट खुले, मंडरायल में बाढ़ के हालात; टोड़ी गांव खाली कराया, SDRF और सिविल डिफेंस ने संभाला मोर्चा

मंडरायल, 31 जुलाई 2025। कोटा बैराज के 12 गेट खुलने के बाद मंडरायल क्षेत्र में गंभीर बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए टोड़ी गांव सहित आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

सिविल डिफेंस और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। नावें पानी में उतार दी गई हैं ताकि बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचा जा सके। बुधवार सुबह 10:00 बजे SDRF के सियाराम हेड के नेतृत्व में एक टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

टोड़ी गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

टोड़ी गांव में सिविल डिफेंस और SDRF की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गांव को खाली करने और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य तेजी से जारी है।

इस दौरान SDRF के बनैसिंह, रामराज, सुनील, वीरेंद्र, जनक और राजीव जैसे जवान मौजूद रहे। वहीं, सिविल डिफेंस टीम की ओर से प्रदीप के नेतृत्व में राम अवतार गुर्जर, फरमान खान, अखलाक, अबरार, जल सिंह, ललित और भूपेंद्र बना सहित कई जवान राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रशासन और बचाव दल मिलकर इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

#कोटाबैराज #मंडरायल #बाढ़ #टोड़ीगांव #SDRF #सिविलडिफेंस #रेस्क्यूऑपरेशन #आपदाप्रबंधन #जलस्तरबढ़ा #करौली

G News Portal G News Portal
342 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.