कोटा: रेलवे कॉलोनी में चाकूबाजी, तीन युवक घायल; दो अस्पताल में भर्ती

कोटा: रेलवे कॉलोनी में चाकूबाजी, तीन युवक घायल; दो अस्पताल में भर्ती

कोटा। रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रविवार देर रात चाकूबाजी की एक घटना में तीन युवक घायल हो गए। इस वारदात के बाद तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से दो का इलाज जारी है, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पठान शाह बाबा दरगाह के पास हुई वारदात

यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे तुल्लापुर के पास स्थित पठान शाह बाबा दरगाह के समीप हुई। घायल होने वाले युवकों की पहचान हिम्मत सिंह उर्फ गांधी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह, सूरज सिंह उर्फ मेन्डिस पुत्र चरमोली सिंह बिल्ला, और सागर सिंह पुत्र रमेश सिंह के रूप में हुई है।

घायलों में सागर सिंह को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, हिम्मत सिंह और सूरज सिंह का इलाज अभी भी चल रहा है। ये सभी युवक सोगरिया निवासी पप्पू सरदार रिक्शे वाले के बेटे बताए जा रहे हैं।

रेलवे कॉलोनी पुलिस कर रही जांच

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी रामस्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर रात चाकूबाजी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों व इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

#कोटा #रेलवेकॉलोनी #चाकूबाजी #अपराधसमाचार #घायल #कोटापुलिस #कानूनव्यवस्था

G News Portal G News Portal
156 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.