कोटा। रेलवे में कतार मुक्त यात्रा (Queue-free Travel) को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियानों के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती 8 महीनों (नवंबर तक) में कोटा मंडल के हजारों यात्रियों ने स्टेशन की खिड़की पर लाइन में लगने के बजाय डिजिटल माध्यमों को प्राथमिकता दी है।
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोटा मंडल में अनारक्षित टिकटों की बिक्री में डिजिटल माध्यमों का योगदान उल्लेखनीय रहा है:
एटीवीएम (ATVM): ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से कुल 28 लाख 57 हजार 192 टिकट जारी किए गए।
यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS App): 4 लाख 44 हजार 800 यात्रियों ने सीधे अपने मोबाइल ऐप से टिकट बुक किए।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के समय की बचत और तकनीक के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण इन ऐप्स का उपयोग लगातार बढ़ रहा है।
डिजिटल टिकटिंग को और अधिक बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने एक नई सौगात दी है। अब 'रेलवन' (Railone) मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी।
कब से लागू: यह सुविधा 14 जनवरी से शुरू होगी।
अवधि: फिलहाल यह प्रायोगिक तौर पर 14 जुलाई तक लागू रहेगी।
फायदा: इससे न केवल यात्रियों के पैसे बचेंगे, बल्कि उन्हें लंबी लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा।
रेलवे ने बताया कि यूटीएस (UTS), एटीवीएम (ATVM) और रेलवन (Railone) जैसे ऐप्स यात्रियों को घर बैठे या स्टेशन परिसर में तुरंत टिकट प्राप्त करने की सुविधा देते हैं। इससे स्टेशनों पर भीड़ कम करने और पारदर्शी टिकटिंग व्यवस्था बनाने में मदद मिल रही है।
#DigitalRailway #KotaDivision #IndianRailways #UTSMobileApp #RailoneApp #DigitalIndia #RailwayTickets #PassengerConvenience #WCR
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.