कोटा: जेसी बैंक चुनाव के परिणाम घोषित; महिला प्रत्याशियों में सोनू शर्मा को मिला तीसरा स्थान

कोटा: जेसी बैंक चुनाव के परिणाम घोषित; महिला प्रत्याशियों में सोनू शर्मा को मिला तीसरा स्थान

कोटा, राजस्थान

रेलवे कर्मचारी जगत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक, जेसी बैंक (Jackson Cooperative Credit Society) के चुनाव परिणामों की सरगर्मी के बीच महिला उम्मीदवारों के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं। मतगणना के शुरुआती दौर में महिला प्रत्याशियों के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए गए, जिसमें कोटा मंडल की सोनू शर्मा ने सम्मानजनक प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

परिणामों का विवरण: रश्मि चौधरी ने मारी बाजी

वोटों की गिनती के बाद वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ (मुंबई) की रश्मि चौधरी सबसे आगे रहीं। वहीं, कोटा से पश्चिम-मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद की प्रत्याशी सोनू शर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए 1,579 वोट प्राप्त किए।

चुनाव के शीर्ष परिणाम इस प्रकार रहे:

स्थान उम्मीदवार का नाम संगठन/मंडल प्राप्त मत
1 रश्मि चौधरी वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, मुंबई 1,994
2 संगीता देसाई एम्पलाई यूनियन, अहमदाबाद 1,910
3 सोनू शर्मा पमरे कर्मचारी परिषद, कोटा 1,579
4 नीलम निरंजन उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर 1,500
5 ज्योत्सना मकवाना - 1,409

आधी रात तक जारी रहेगी मतगणना

महिला उम्मीदवारों के परिणाम आने के बाद अब अन्य श्रेणियों और सामान्य सीटों के लिए मतगणना का दौर जारी है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, वोटों की भारी संख्या को देखते हुए पूर्ण परिणाम आधी रात तक आने की संभावना है।

कोटा मंडल में सोनू शर्मा के तीसरे स्थान पर रहने से कर्मचारी परिषद के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, हालांकि रश्मि चौधरी और संगीता देसाई के बीच कांटे की टक्कर ने इस चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है।


#JCBankElection #KotaNews #RailwayElection #SonuSharma #RailwayNews #WCR #ElectionResults

G News Portal G News Portal
37 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.