कोटा: कोटा जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माण कार्य शुरू होने के कारण आगामी 10 मई से लेकर 21 जून 2025 तक यानी पूरे 43 दिनों तक इस प्लेटफार्म से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। मुख्य रूप से प्लेटफार्म नंबर एक से मुंबई की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन होता था।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को सुबह 8 बजे से प्लेटफार्म नंबर एक पर ब्लॉक शुरू हो जाएगा, जो 21 जून 2025 को रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस अवधि में यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन अन्य प्लेटफार्मों पर यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ट्रेनों के प्लेटफार्म में होंगे ये बदलाव:
कोटा होकर मथुरा की तरफ (डाउन दिशा) जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया जाएगा। आमतौर पर प्लेटफार्म नंबर एक से चलने वाली ये ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर दो या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्मों से संचालित होंगी।
प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें जैसे 22982 कोटा-श्रीगंगानगर, 20155 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर, 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर, 59833 कोटा-मंदसौर, और कुछ अन्य ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर तीन या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्मों से चलेंगी।
कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12059 जनशताब्दी एक्सप्रेस और 19822 कोटा असारवा एक्सप्रेस अब प्लेटफार्म नंबर एक की बजाय प्लेटफार्म नंबर चार से संचालित की जाएंगी।
ट्रेन नंबर 61615 नागदा-कोटा मेमू और 61614 कोटा-घाटोली मेमू को ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफार्म नंबर 3ए से चलाया जाएगा।
कोटा होकर नागदा की तरफ (अप दिशा) जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर दो की जगह प्लेटफार्म नंबर तीन पर शिफ्ट होंगी। रेलवे के अनुसार, आवश्यकतानुसार इन्हें प्लेटफार्म नंबर तीन या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्मों से भी चलाया जा सकता है।
कोटा में समाप्त होने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबरों में भी परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 19814 सिरसा कोटा, ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी- कोटा, और 19808 सिरसा कोटा अब प्लेटफार्म नंबर दो की बजाय प्लेटफार्म नंबर चार या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म पर आएंगी।
ट्रेन नंबर 12963 हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर, ट्रेन नंबर 59834 मंदसौर कोटा, ट्रेन नंबर 61622 सवाई माधोपुर कोटा मेमू, ट्रेन नंबर 22982 श्रीगंगानगर-कोटा, ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर-कोटा और ट्रेन नंबर 22984 इंदौर-कोटा का संचालन प्लेटफार्म नंबर तीन की जगह प्लेटफार्म नंबर चार या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के नए प्लेटफार्म की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हैशटैग:
#कोटाजंक्शन #रेलवे #प्लेटफार्मपरिवर्तन #ट्रेनोंकारद्दीकरण #पुनर्विकासकार्य #यात्रीअसुविधा #सौराभजैन #रेलवेमंडलकोटा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.