कोटा अब IRCTC टूर पैकेज में शामिल, पर्यटन ट्रेनों के लिए बनेगा नया पड़ाव

कोटा अब IRCTC टूर पैकेज में शामिल, पर्यटन ट्रेनों के लिए बनेगा नया पड़ाव

कोटा। हाड़ौती के पर्यटन के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन इकाई (IRCTC) ने अब अपने टूर पैकेजों में कोटा को भी शामिल कर लिया है। इस पहल से अब IRCTC द्वारा संचालित होने वाली पर्यटन ट्रेनें कोटा में भी रुकेंगी, जिससे कोटा और पूरे हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।

यह उपलब्धि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। पहली बार लागू हुई इस व्यवस्था के तहत, 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली 'माता वैष्णोदेवी संग उत्तर भारत यात्रा' की 'भारत गौरव विशेष टूरिस्ट ट्रेन' अब कोटा में भी रुकेगी। यह ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अपनी यात्रा शुरू करेगी और हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णोदेवी, मथुरा, और आगरा होते हुए कोटा पहुँचेगी।

कोटा का ऐतिहासिक दशहरा मेला बनेगा मुख्य आकर्षण

12 दिनों की इस यात्रा के दसवें दिन, 13 अक्टूबर को, यह विशेष ट्रेन कोटा पहुँचेगी। यहाँ यात्रियों को कोटा के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे सेवन वंडर्स, गरडिया महादेव, किशोर सागर तालाब, सिटी पार्क और रिवर फ्रंट का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद, शाम को पर्यटक कोटा के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दशहरा मेले का हिस्सा बनेंगे। इस मेले में शामिल होने वाले पर्यटक न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे, बल्कि कोटा की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का संदेश भी दूर-दूर तक पहुँचाएंगे।

महाराष्ट्र और गुजरात से आएंगे सैलानी

यह यात्रा महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी, और यात्री मिरज, सांगली, कराड, सातारा, पुणे, लोणावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड के साथ-साथ गुजरात के वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से भी ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इस सुविधा के कारण, बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटक पहली बार कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे, जिससे यहाँ के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा।

#IRCTC #KotaTourism #DussehraMela #BharatGauravTrain #OmBirla #Tourism #Rajasthan

G News Portal G News Portal
46 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.