कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक यात्री का पैर कट गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने घायल यात्री को तत्काल प्रभाव से एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल यात्री की पहचान राकेश (38) पुत्र रामस्वरूप, निवासी केशवराय पाटन के रूप में हुई है। राकेश किसी कार्यवश कोटा आया था और उसे वापस अपने गृह नगर केशवराय पाटन लौटना था।
बताया जाता है कि राकेश को रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर पकड़नी थी, लेकिन जल्दबाजी में वह गलती से कोटा-असावरा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। जब ट्रेन चलने लगी और राकेश को अपनी गलती का एहसास हुआ कि यह ट्रेन केशवराय पाटन नहीं रुकेगी, तो वह घबरा गया। इसी घबराहट में उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया।
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पॉइंट निकलने के बाद, शाम करीब 6:45 बजे राकेश चलती ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका दायां पांव कट गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राकेश को एंबुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
#कोटा #ट्रेनहादसा #यात्री #पैरकटा #जीआरपी #एमबीएसअस्पताल #केशवरायपाटन #दुर्घटना #रेलवे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.