कोटा। कोटा रेल मंडल ने अनियमित यात्रा के खिलाफ चलाए गए अभियान में अक्टूबर 2025 में बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹2 करोड़ 37 लाख का भारी-भरकम जुर्माना वसूला है।
रेल मंडल ने अक्टूबर के महीने में बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते हुए 35 हज़ार मामले पकड़े।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जुर्माने से अर्जित यह राजस्व पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि दर्शाती है कि मंडल में टिकट जांच और औचक निरीक्षण की कार्रवाई को तेज किया गया है, जिसका सीधा असर रेलवे के राजस्व पर पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा और जुर्माने से बचने के लिए हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। यह कदम न केवल रेलवे को वित्तीय मजबूती देता है, बल्कि वास्तविक यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायक होता है।
#कोटारेलमंडल #रेलवेजुर्माना #अनियमितयात्रा #टिकटचेकिंग #रेलवेन्यूज़ #राजस्ववसूली
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.