कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय ने कोटा रेल मंडल में कार्यरत दो वरिष्ठ विद्युत अभियंताओं के कार्यभार में फेरबदल करते हुए उनके स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, मंडल विद्युत अभियंता (TRO) विवेक खरे और मंडल विद्युत अभियंता (TRD) अभिजीत कुमार मीणा के पदों को आपस में बदला गया है।
अब विवेक खरे टीआरडी (TRD - Traction Distribution) की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं, अभिजीत कुमार मीणा को टीआरओ (TRO - Traction Rolling Stock/Operation) का प्रभार सौंपा गया है।
जबलपुर मुख्यालय द्वारा जारी इस आदेश के बाद दोनों अधिकारियों ने अपने नए पदों का कार्यभार संभालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे परिचालन में विद्युत विभाग की इन दोनों शाखाओं (TRO और TRD) की भूमिका इंजन संचालन और बिजली सप्लाई प्रबंधन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है।
#RailwayUpdate #KotaRailway #WCRailway #OfficerTransfer #RailwayEngineers #KotaNews #TransferOrder #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.