कोटा। कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी एक ट्रेन में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जनरल कोच में अज्ञात यात्री का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
जीआरपी के अनुसार, यह घटना घाटोली मेमू ट्रेन (61613) की है। जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी, तब रेलवे स्टाफ और पुलिस को जनरल कोच में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। जांच करने पर उसे मृत पाया गया। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई टिकट, आईडी कार्ड या ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने मृतक का हुलिया जारी किया है ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके:
उम्र: करीब 35 वर्ष।
पहनावा: क्रीम रंग की पैंट और बैंगनी (Purple) रंग की कमीज।
विशेष पहचान: मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी का 'R' अक्षर टैटू से गुदा हुआ है।
जीआरपी ने शव को पहचान और सुरक्षित रखने के लिए एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) के मुर्दाघर (मोर्चरी) में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस आसपास के थानों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
#KotaNews #RailwayAccident #GRP #MBSHospital #KotaJunction #UnknownBodyFound #RailwayPolice #WCR
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.