कोटा: ठेंगड़ी की पुण्यतिथि 'सामाजिक समरसता दिवस' के रूप में मनाई, रेलवे अस्पताल में बांटे फल 🍎

कोटा: ठेंगड़ी की पुण्यतिथि 'सामाजिक समरसता दिवस' के रूप में मनाई, रेलवे अस्पताल में बांटे फल 🍎

 

कोटा: रेलवे कर्मचारी परिषद ने मंगलवार को दिवंगत श्रमिक नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि को 'सामाजिक समरसता दिवस' के रूप में मनाया। इस अवसर पर परिषद ने रेलवे अस्पताल में ठेंगड़ी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा के बाद, परिषद के सदस्यों ने रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यह पहल सामाजिक समरसता और सेवा भाव का संदेश देती है।

इस कार्यक्रम में परिषद के कोटा मंडल सचिव प्रबोध बल्दुआ, कोषाध्यक्ष डीडी सैनी, वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष राजेश मीणा खेड़िया तथा सचिव रामवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


 

#दत्तोपंतठेंगड़ी #पुण्यतिथि #सामाजिकसमरसतादिवस #रेलवेकर्मचारीपरिषद #कोटा #रेलवेअस्पताल #फलवितरण

 

 

G News Portal G News Portal
88 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.