लाखेरी आरपीएफ ने दर्ज की रेल पटरियां चुराने की रिपोर्ट, आरोपी फरार

लाखेरी आरपीएफ ने दर्ज की रेल पटरियां चुराने की रिपोर्ट, आरोपी फरार

कोटा: लाखेरी आरपीएफ ने रेल पटरियां चुराने के मामले में अज्ञात आरोपियों और एक कबाड़ी के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए गए हैं। मामला सामने आने के बाद कोटा से आरपीएफ अपराध शाखा की टीम ने भी लाखेरी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, लाखेरी आरपीएफ ने रविवार देर रात स्टेशन से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर गणेशपुरा में एक कबाड़ी की दुकान के बाहर एक पिकअप वैन को पकड़ा था। इस वैन में सीमेंट फैक्ट्री के लोहे के साथ-साथ रेल पटरियां और रेलवे की चाबियां भी भरी हुई थीं। इसके बाद आरपीएफ ने पिकअप वैन को अपनी पोस्ट पर ले जाकर जब्त कर लिया।

शुरुआत में आरपीएफ ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी और न ही घटना की जानकारी सार्वजनिक की थी। सोमवार को मामला उजागर होने के बाद आरपीएफ ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस अब फरार आरोपियों और कबाड़ी की तलाश कर रही है।

#कोटा #लाखेरी #आरपीएफ #रेलवे #चोरी #रेलपटरियां #अपराध #राजस्थानपुलिस #रेलसुरक्षा

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.