संजय नगर में 22 दिसंबर को लंगर और कव्वाली का आयोजन, ख्वाजा गरीब नवाज साइकिल रैली की 39वीं वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम

संजय नगर में 22 दिसंबर को लंगर और कव्वाली का आयोजन, ख्वाजा गरीब नवाज साइकिल रैली की 39वीं वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम

 

कोटा। ख्वाजा गरीब नवाज सद्भावना साइकिल रैली की 39वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहर के संजय नगर क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। करबला मोहर्रम अखाड़ा सोसायटी द्वारा मुक्ति मार्ग, संजय नगर गली नंबर 9 में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

धार्मिक कार्यक्रमों का विवरण

सोसायटी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 दिसंबर को सुबह से ही आयोजनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा:

  • सुबह 8:00 बजे: कुरानखानी का आयोजन होगा।

  • दोपहर 2:00 बजे: महिलाओं के लिए मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है।

  • असर की नमाज के बाद: धार्मिक परंपरा के अनुसार आलम चढ़ाया जाएगा।

लंगर और कव्वाली मुख्य आकर्षण

श्रद्धालुओं और आमजन के लिए शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक विशाल लंगर (तबर्रुक) का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन रात 8:00 बजे से शानदार कव्वाली प्रोग्राम होगा, जिसमें नामचीन कव्वाल अपनी प्रस्तुति देंगे।

23 दिसंबर को देग तकसीम

कार्यक्रम के सरपरस्त मुन्ना भाई साबरी ने जानकारी दी कि आयोजनों का समापन अगले दिन यानी 23 दिसंबर को होगा। सुबह फजर की नमाज के बाद देग तकसीम (प्रसाद वितरण) की जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी अकीदतमंदों से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।


#KotaNews #SanjayNagat #KhwajaGaribNawaz #Sufism #Qawwali #Langar #CommunalHarmony #KotaEvents #ReligiousProgram

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.