करौली। लांगरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) करौली ने एक संयुक्त कार्रवाई में लांगरा कस्बे से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने शराब ठेके के पीछे एक कमरे से 91 पेटियां (बीयर/देशी शराब) बरामद की हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी लाल बहादुर ने रविवार शाम 6:00 बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान जब वे लांगरा शराब ठेका पर पहुँचे, तो वहाँ DST टीम करौली के इंचार्ज परमजीत मौजूद मिले। परमजीत ने हैड कानि. को सूचना दी कि शराब ठेके के पीछे एक अलग कमरे में रघुवीर नाम के व्यक्ति ने शराब की पेटियां रखी हुई हैं।
मौके पर DST टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम रघुवीर शिवहरे पुत्र किशोरी लाल शिवहरे, निवासी वीरपुर, पुलिस थाना वीरपुर, जिला श्योपुर (म.प्र.) बताया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रघुवीर शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा बिना किसी वैध लाइसेंस के एक कमरे में अवैध शराब का भंडारण किया गया था। पुलिस ने इस कमरे से कुल 91 पेटियां (बीयर और देशी शराब) जब्त कीं।
इस पूरी कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम की विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ यह बड़ी सफलता हासिल की है।
#अवैधशराबजब्त #लांगरापुलिस #DSTकरौली #शराबमाफिया #करौलीसमाचार #पुलिसकार्रवाई #राजस्थानपुलिस
Would you like me to translate this news article into English?
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.