कोटा, 21 अप्रैल: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोटा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध अंग्रेजी शराब की 26 बोतलें बरामद की हैं। इस संबंध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त के दौरान की गई। इस दौरान पुलिस ने बाबूलाल बेनीवाल जाट (19) और हरीश बेनीवाल (19) को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। तलाशी लेने पर उनके बैग से अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे नन्दराम की ढाणी बारासर, पुलिस थाना चौहटन, जिला बाड़मेर के रहने वाले हैं।
जीआरपी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जीआरपी इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी यह शराब कहां से लाए थे और इसे कहां ले जा रहे थे। स्टेशन पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
#कोटा #राजस्थान #अपराध #शराब #गिरफ्तारी #जीआरपी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.