कोटा। रेलवे में समय पर पदोन्नति (प्रमोशन) नहीं मिलने से नाराज रनिंग स्टाफ ने बुधवार को डीआरएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूर संघ के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के लोको शाखा सचिव मट्टू लाल मीणा ने कहा कि सहायक लोको पायलट के 200 से अधिक पद खाली पड़े हैं, जिसके कारण कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। उन्हें निर्धारित घंटों से ज्यादा काम करना पड़ रहा है और समय पर छुट्टी या आराम भी नहीं मिल पा रहा है। मीणा ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि लगातार काम और तनाव के कारण रनिंग स्टाफ मानसिक दबाव में है, जिससे रेल संचालन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति बनी रही तो भविष्य में रेल संचालन में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है।
प्रदर्शन के बाद, संघ के पदाधिकारियों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने संघ को उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है।
इस विरोध प्रदर्शन में राम चरण मीणा, डीके शर्मा, मुकेश शुक्ला और प्रेम शंकर सैनी सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ मौजूद था।
#Kota #Railway #प्रमोशन #Protest #RunningStaff #IndianRailways #WorkersRights #KotaNews #RailSafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.