लाखेरी ओवरब्रिज 6 महीने में ही क्षतिग्रस्त: बड़ी दुर्घटना का अंदेशा!

लाखेरी ओवरब्रिज 6 महीने में ही क्षतिग्रस्त: बड़ी दुर्घटना का अंदेशा!

कोटा, 6 अगस्त 2025 – कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर स्थित लाखेरी स्टेशन के पास बना पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज अपने उद्घाटन के मात्र 6 महीने के भीतर ही गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

पुल की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और जगह-जगह से आरसीसी के सरिए दिखने लगे हैं। जब भारी वाहन इस पुल से गुजरते हैं तो यह कंपन करने लगता है, जो इसकी कमजोर होती संरचना का स्पष्ट संकेत है। रेल लाइन पर मेगा हाइवे का यह महत्वपूर्ण पुल है, जिसकी आरसीसी और डामर रोड जगह-जगह से उखड़ गई है।

अधिकारियों का मानना है कि पुल के जल्द क्षतिग्रस्त होने का एक मुख्य कारण क्षमता से अधिक वाहनों का गुजरना है। यह पुल रोजाना छोटे-बड़े करीब एक हजार वाहनों की क्षमता के लिए बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में इस पर रोजाना 6 से 7 हजार वाहन गुजर रहे हैं।

इस ओवरब्रिज का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। पटरी के ऊपर का हिस्सा रेलवे ने बनाया था, जबकि शेष कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग ने किया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पुल अभी भी गारंटी पीरियड में है। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि समय रहते पुल की मरम्मत नहीं की गई, तो यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्रशासन को जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।


#लाखेरीओवरब्रिज #रेलवेपुल #सड़कदुर्घटना #कोटासवाईमाधोपुर #क्षतिग्रस्तपुल #रेलवेसुरक्षा #मेगाहाइवे #जनसुरक्षा

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.