कोटा। कोटा में एक लोको पायलट ने सोमवार को अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लोको पायलट का नाम अजय गुप्ता (52) था, जो स्टेशन रोड पर केंद्रीय विद्यालय नंबर दो, बड़ौदा बैंक के पास रहते थे। घटना के समय घर पर उनकी पत्नी और एक बेटा मौजूद था, लेकिन उन्हें अजय के फांसी लगाने का पता नहीं चला। कुछ देर बाद पत्नी को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को फंदे से उतार कर एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
ड्यूटी लगवाने के बाद की आत्महत्या
साथी कर्मचारियों ने बताया कि अजय रविवार रात को ही मेवाड़ एक्सप्रेस लेकर आए थे। सोमवार सुबह लॉबी पहुँचकर उन्होंने एलआरडी (लोको रनिंग ड्यूटी) ड्यू होने की बात कहते हुए कोटा-इटावा ट्रेन (19811) में अपनी ड्यूटी लगवाई थी। उन्हें ग्वालियर तक ड्यूटी करनी थी, जहाँ उनका ससुराल भी है। ड्यूटी लगवाने के बाद अजय कहीं चले गए और शाम 4 बजे के बाद अपने घर पहुँचे। कुछ देर बाद ही उन्होंने फांसी लगा ली। इस घटना के बाद से अजय की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, और रनिंग स्टाफ में भी शोक की लहर छा गई है।
किसी लोको पायलट द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का ढाई महीने में यह दूसरा मामला है। इससे पहले, 19 मार्च को लोको पायलट लोकेश मालव भी बोरखेड़ा स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे पर झूल गए थे। लोकेश ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया था। उस घटना के बाद साथी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
#कोटा #लोकोपायलट #आत्महत्या #रेलवेकर्मचारी #पुलिसजांच #मानसिकस्वास्थ्य #दुःखदघटना #राजस्थानन्यूज़
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.