जयपुर: जयपुर के मौखमपुरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाए गए प्रेमी जोड़े में से प्रेमी कैलाश गुर्जर की मंगलवार तड़के मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना अवैध संबंधों के शक में महिला के परिजनों द्वारा बांडोलाव गांव में अंजाम दी गई थी।
मौखमपुरा एसएचओ सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बांडोलाव निवासी कैलाश गुर्जर की मंगलवार तड़के करीब 3 बजे सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक 60 फीसदी से ज्यादा झुलसा हुआ था। वहीं, प्रेमिका सोनी देवी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज बर्न वार्ड में जारी है। एसएचओ ने पुष्टि की है कि अब इस मामले में आरोपियों पर हत्या (मर्डर) की धारा भी जोड़ी जाएगी।
बांडोलाव घटना के दोनों आरोपियों—बिरदी चन्द और गणेश—को पुलिस ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। कोर्ट ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस आज (मंगलवार) फिर दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।
शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मौखमपुरा थाना के बांडोलाव गांव में यह खौफनाक वारदात हुई थी। युवक-युवती एक खेत पर बने छप्परनुमा लोहे की टपरी में सो रहे थे, जब दो लोगों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। अवैध संबंधों के शक में महिला के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों के बयान दर्ज किए थे, जिसमें युवक ने गांव के ही बिरदीचन्द और गणेश पर हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
#JaipurNews #LoverBurntAlive #जयपुरअपराध #RapeAndMurder #मौखमपुरा #RTE
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.