करौली। स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने और खेल प्रेमियों में उत्साह जगाने के लिए बहुप्रतीक्षित करौली प्रीमियर लीग (KPL) 2025 सीजन-3 की घोषणा कर दी गई है। शनिवार को राजीव गांधी खेल संकुल मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लीग के संयोजक राजेश (नन्हें) सारस्वत ने टूर्नामेंट के शेड्यूल और पुरस्कारों का विवरण साझा किया।
टूर्नामेंट के दौरान शहर में उत्सव का माहौल रहेगा। आयोजन समिति ने निम्नलिखित कार्यक्रम तय किए हैं:
22 दिसंबर: खिलाड़ियों की ड्रेस और चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा।
ट्रॉफी रैली: इसी दिन करौली के नगाड़खाने से मुख्य बाजारों तक एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जिसका समापन पुरानी कलेक्ट्री सर्किल पर होगा।
24 दिसंबर: टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ।
31 दिसंबर: साल के आखिरी दिन भव्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
केपीएल-3 में इस बार खिलाड़ियों पर भारी पुरस्कार राशि रखी गई है:
विजेता टीम: 2 लाख रुपए नकद एवं ट्रॉफी।
उपविजेता टीम: 1 लाख रुपए नकद एवं ट्रॉफी।
मैन ऑफ द सीरीज: 71,000 रुपए नकद।
विशेष पुरस्कार: बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज और बेस्ट विकेटकीपर को 21-21 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही हर मैच में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना जाएगा।
इस लीग में न केवल करौली के स्थानीय सितारे चमकेंगे, बल्कि राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और रणजी ट्रॉफी खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।
प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक राजेश सारस्वत के साथ स्पॉन्सर हाजी रुखसार, सेक्रेटरी बबलू शुक्ला, मीडिया प्रभारी सागर शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों से इस क्रिकेट उत्सव का हिस्सा बनने की अपील की है।
#KarauliPremierLeague #KPL2025 #CricketNews #KarauliNews #RajasthanCricket #KPLSeason3 #T20Cricket #LocalCricketStars #SportsNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.